पार्किंग से कब्जा हटाने के निर्देश पर हरकत में रामलीला कमेटी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : नगर के मध्य रामलीला मैदान के भूतल पर बनी पार्किंग से अवैध कब्जा हटाए जाने

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 06:24 PM (IST)
पार्किंग से कब्जा हटाने के निर्देश पर हरकत में रामलीला कमेटी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : नगर के मध्य रामलीला मैदान के भूतल पर बनी पार्किंग से अवैध कब्जा हटाए जाने के निर्देश के बाद रामलीला कमेटी हरकत में आ गई है। कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को एडीएम के सामने अपना पक्ष रखा।

लगभग 32 लाख की लागत से नगर के रामलीला मैदान के भूतल पर पार्किंग का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में इसका संचालन रामलीला कमेटी के माध्यम से हो रहा है। नगर में वाहनों के लिए पार्किंग की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. रंजीत सिन्हा ने पार्किंग से कब्जा हटाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर और नगर पालिका के ईओ को दिए हैं।

कब्जा हटाने के निर्देश की जानकारी मिलने के बाद रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर के समक्ष अपना पक्ष रखा। कमेटी ने तर्क दिया कि पार्किंग का निर्माण रामलीला कमेटी की भूमि पर किया गया है। पार्किंग के स्वामित्व पर नगरपालिका से प्रस्ताव पारित हुआ है। अपर जिलाधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को दिया है। अपर जिलाधिकारी से मिलने वालों मे कमेटी सदस्यों के साथ व्यापार संघ अध्यक्ष शमशेर महर भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी