ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर दी योजनाओं की जानकारी

पिथौरागढ़ : कांग्रेस के ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार को आधा दर्जन गांवों में बैठकें हुई। इस

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 10:10 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर दी योजनाओं की जानकारी

पिथौरागढ़ : कांग्रेस के ग्रामीण भ्रमण कार्यक्रम के तहत रविवार को आधा दर्जन गांवों में बैठकें हुई। इस दौरान ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रेवती जोशी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतगढ़, नैनीपातल, कनालीछीना, सांगड़ी, छड़नदेव, मातोली, बचकोट, धामीगांव, डयोड़ा, तल्लाबगड़, अस्कोट में जनसंपर्क किया। गांवों में हुई बैठकों में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरे तीर्थ-मेरे बुजुर्ग, हमारा पेड़, हमारा धन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी गई। रेवती जोशी ने कहा कि इन योजनाओं से आम आदमी लाभान्वित हो रहा है। हजारों की संख्या में लोग चारधाम यात्रा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना से गरीब वर्ग के लोग खासे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। भ्रमण कार्यक्रम में कृपाल सिंह, डंबर सिंह मेहता, मान सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंद्र सिंह भंडारी, गोपाल धामी, दिनेश पांडे, मनीराम, रेखा, हरीश जोशी, देवकी नंदन, कुंडल चौहान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी