काला फीता बांधकर कर्मियों ने किया कार्य

पौड़ी: जिला मुख्यालय में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 05:22 PM (IST)
काला फीता बांधकर कर्मियों ने किया कार्य
काला फीता बांधकर कर्मियों ने किया कार्य

पौड़ी: जिला मुख्यालय में एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर कार्य किया। एनएचएम कर्मियों ने विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया था। निकाय चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते कर्मियों ने काला फीता बांधकर ही विरोध जताया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनीष भट्ट ने बताया कि कर्मी एचआर पॉलिसी लागू किए जाने, न्यूनतम वेतन निर्धारण, लॉयल्टी बोनस, नियमितीकरण के लिए अधिनियम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार लगातार एनएचएम कर्मियों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यही रुख रहा तो आंदोलन किया जाएगा। काला फीता बांधकर कार्य करने वालों में मनमोहन रावत, आशीष रावत, मनमोहन पटवाल, श्वेता गुसाईं, निम्मी कुकरेती, दुर्गा नेगी आदि शामिल रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी