दरांती लेकर महिलाओं ने लगाई हुंकार

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण को लेकर नैथाणा रानीहाट क्षेत्र के प्रभावित परिवारों की महिलाओं ने शनिवार को श्रीनगर में दरांती लेकर जुलूस निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:07 PM (IST)
दरांती लेकर महिलाओं ने लगाई हुंकार
दरांती लेकर महिलाओं ने लगाई हुंकार

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण को लेकर नैथाणा रानीहाट क्षेत्र के प्रभावित परिवारों की महिलाओं ने शनिवार को श्रीनगर में दरांती लेकर जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि प्रभावित परिवारों के सदस्यों को शीघ्र स्थायी रोजगार नहीं दिया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

ग्राम प्रधान नैथाणा आशा देवी, रोशनी रुडोला और समीर रतूड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शहर में जोरदार जुलूस निकाला। शहर के सभी प्रमुख मार्गों और बाजारों से होते हुए यह जुलूस गोला पार्क पर पहुंचा। पार्क पर आयोजित सभा में हिमालय बचाओ आंदोलन के संरक्षक समीर रतूड़ी ने कहा कि कानून भी कहता है कि प्रभावित परिवार के एक सदस्य को स्थायी रोजगार मिलना चाहिए। रेल प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन को एक साल हो गया, लेकिन उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा। ग्राम प्रधान नैथाणा आशा देवी, रोशनी रुडोला ने भी जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष से भी की वार्ता

शनिवार को श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही रेल लाइन निर्माण प्रभावित परिवारों की महिलाओं को जैसे ही सूचना मिली कि टूरिस्ट विश्राम गृह में विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे हैं, तो उनसे मिलने के लिए आंदोलनकारी महिलाएं भी वहां पर पहुंच गई। विधानसभा अध्यक्ष से मिलने को लेकर आंदोलनकारी महिलाओं की उपजिलाधिकारी रविद्र बिष्ट और भाजपा नेताओं से गेट पर नोकझोंक भी चली। महिलाएं पूरे जुलूस के साथ उनसे मिलना चाहती थीं। बाद में समीर रतूड़ी, ग्राम प्रधान आशा देवी, रोशनी रुडोला, भारती देवी को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिलने दिया गया। उन्होंने अपनी मांग से उन्हें अवगत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने आंदोलनकारियों से लिखित मांगपत्र मांगा, जिससे वह संबंधित अधिकारियों से वार्ता करेंगे।

आर्यन छात्र संगठन भी मिला

नंदप्रयाग से घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक संजय बिष्ट और देवकांत देवराड़ी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से सड़क चौड़ीकरण मांग को शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की, जिसे लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें दिया गया।

chat bot
आपका साथी