वैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी जोरों पर

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: आगामी 21 नवंबर से श्रीनगर में शुरू होने वाले गढ़वाल के प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:24 PM (IST)
वैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी जोरों पर
वैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी जोरों पर

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: आगामी 21 नवंबर से श्रीनगर में शुरू होने वाले गढ़वाल के प्राचीन एवं ऐतिहासिक वैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी जोरशोर से चल रही है। जिलाधिकारी पौड़ी और मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार ने विभिन्न कमेटियों के प्रभारियों को दायित्व सौंपे।

पूर्व सभासद सुधांशु नौडियाल, परवेज अहमद श्रीनगर के सितारे आयोजन कमेटी के प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि विकास कुकरेती और जिला पर्यटन अधिकारी पौड़ी मेले की स्टार नाइट आयोजन कमेटी के प्रभारी होंगे। पूर्व सभासद भगत ¨सह डागर के संयोजन में भजन संध्या होगी। कैप्टन सते ¨सह भंडारी और मथुरा प्रसाद सिलोड़ी को सामूहिक परेड आयोजन कमेटी के प्रभारी का दायित्व दिया गया है।

गढ़वाल विवि के विजयानंद बहुगुणा, जिला खेल अधिकारी पौड़ी के संयोजन में बनी कमेटी फुटबाल प्रतियोगिता और लखपत भंडारी, जिला खेल अधिकारी पौड़ी के संयोजन में बनी कमेटी बैड¨मटन प्रतियोगिता कराएगी। गढ़वाल केंद्रीय विवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर जोशी, अंकुर रावत के साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू स्कूली टीमों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का दायित्सव संभालेंगी। गढ़वाल विवि के प्रदीप मल्ल, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी के संयोजन में बनी टीम स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रकाश बुटोला, राजेंद्र बिष्ट, संस्कृत विभाग पौड़ी के प्रभारी गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मेले के दौरान बाजार की सजावट का दायित्व सुजीत अग्रवाल और दीपक उनियाल तथा कमलेश्वर मंदिर और संबंधित मार्गों की सजावट का दायित्व गणेशी देवी को सौंपा गया है। मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का दायित्व प्रमिला भंडारी, लक्ष्मी रावत को, शिशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता का दायित्व अंजना डोभाल, जयंती कुंवर को जबकि खेल तमाशे संबंधी आयोजन का दायित्व अधिशासी अभियंता लोनिवि व प्रवीण अग्रवाल, शैलेंद्र गैरोला की कमेटी को दिया गया है। मोहन नैथानी, डॉ. सर्वेश उनियाल, सुधीर उनियाल, शशि चमोली स्वजल परियोजना निदेशक व डीएफओ पौड़ी के साथ मेले में नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

chat bot
आपका साथी