Pauri Garhwal News: अलकनंदा नदी में नहाने गए दो लोग, तभी बढ़ गया पानी; चार घंटे फंसे रहने पर ऐसे हुआ रेस्क्यू

Pauri Garhwal News एनआईटी घाट पर अलकनंदा नदी में दो लोग लगभग चार घंटे से फंसे हुए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने पुलिस के गोताखोर महेंद्र और एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक जगमोहन के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचकर अथक प्रयासों से सायं लगभग साढ़े छह बजे दोनों लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया।

By Nand kishore khanduri Edited By: Swati Singh Publish:Tue, 16 Apr 2024 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 07:38 PM (IST)
Pauri Garhwal News: अलकनंदा नदी में नहाने गए दो लोग, तभी बढ़ गया पानी; चार घंटे फंसे रहने पर ऐसे हुआ रेस्क्यू
अलकनंदा नदी में नहाने गए दो लोग, तभी बढ़ गया पानी; चार घंटे फंसे रहने पर ऐसे हुआ रेस्क्यू

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। एनआईटी घाट पर अलकनंदा नदी में दो लोग लगभग चार घंटे से फंसे हुए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने पुलिस के गोताखोर महेंद्र और एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक जगमोहन के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचकर अथक प्रयासों से सायं लगभग साढ़े छह बजे दोनों लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया।

श्रीनगर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि नौगांवा अलीपुरा तहसील बेहट सहारनपुर निवासी 25 वर्षीय ट्रक चालक गौतम चौहान, परिचालक साथी 32 वर्षीय गौतम चौहान के साथ हरिद्वार से ट्रक में रसोई गैस सिलेंडर लाए थे।

नहाने गए थे... तभी बढ़ गया नदी का पानी

एनआईटी घाट के समीप पहुंचने पर लगभग दोपहर लगभग दो बजे उन्होंने अलकनंदा नदी में स्नान करने का निर्णय लिया। गौतम चौहान ने पुलिस को बताया कि नहाते समय अचानक अलकनंदा नदी का पानी बढ़ जाने से वह नदी तट से दूर बीच में ही फंस गए।

दोनों को सुरक्षित निकाला गया

लोगों के नदी के मध्य एक छोटे टापूनुमा स्थल पर फंसा देख पुलिस को सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने गोताखोर और एसडीआरएफ की जवानों की टीम तुरंत मौके पर ले जाकर सांय को साढ़े छह बजे दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: Haridwar: अचानक लोगों के बीच में पहुंच गए गजराज, चहलकदमी से ग्रामीण परेशान; रेंजर ने उठाया ये कदम

chat bot
आपका साथी