सड़कों पर वाहन, लग रहा जाम

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: शहर में पार्किंग नहीं होने से यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 03:01 AM (IST)
सड़कों पर वाहन, लग रहा जाम
सड़कों पर वाहन, लग रहा जाम

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: शहर में पार्किंग नहीं होने से यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थिति यह है कि कई लोग बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को घंटों खड़े रहकर जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत की, लेकिन समस्या जस की तस है।

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से प्रत्येक माह व्यापारी व आम जनता के साथ बैठक की जाती है, लेकिन जितने भी निर्णय बैठक में लिए जाते हैं, वह धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आते। नतीजा शहर में यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। नेशनल हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों तक बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासी राजकुमार शर्मा, महेंद्र रावत, लोकेश ¨सह ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण दिन-प्रतिदिन यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। बताया कि कई लोग अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर बाजार में चले जाते हैं, जिससे सबसे अधिक परेशानी होती है। कहा कि कई बार घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस जाम खुलवाने मौके पर नहीं पहुंचती। यातायात व्यवस्था को लेकर हर माह बनने वाले नियम कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं।

इन स्थानों पर रहती है समस्या

शहर में सड़कों पर खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम की सबसे अधिक समस्या नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड, बदरीनाथ मार्ग, गोखले मार्ग, देवी रोड पर बनी रहती है। बावजूद इसके इन स्थानों पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर व्यापारी व आम जनता से सुझाव मांगे जाते हैं। जल्द ही पार्किंग के लिए जगह भी चिह्नित की जाएगी। बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वालों के कार्रवाई की जाएगी।

जेआर जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी

chat bot
आपका साथी