उड़न दस्ते की सरकारी महकमे पर नजर, नोकझोंक

जागरण संवाददाता पौड़ी मंडल मुख्यालय पौड़ी में गुरुवार को सरकारी महकमे उड़न दस्ते की न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Mar 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 11:05 PM (IST)
उड़न दस्ते की सरकारी महकमे पर नजर, नोकझोंक
उड़न दस्ते की सरकारी महकमे पर नजर, नोकझोंक

जागरण संवाददाता, पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी में गुरुवार को सरकारी महकमे उड़न दस्ते की नजर में रहे। जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से कार्य बहिष्कार के दौरान एसोसिएशन से जुड़ा कोई कार्मिक कार्यालय में कार्य न करे, इसके लिए एसोसिएशन की ओर से गठित करीब दो दर्जन उड़न दस्ते की टीमें दिन भर मुख्यालय स्थित कार्यालयों पर नजर रखे हुई थी। इस दौरान कई कार्यालयों में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

एसोसिएशन बीते दो मार्च से पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किए जाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। गुरुवार को भी एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्मिक कार्यबहिष्कार कर सुबह धरना स्थल रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। यहां से पदाधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों पर नजर रखने के लिए उड़न दस्तों की टीम तैयार की। मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, कोषाध्यक्ष जसपाल रावत की अगुवाई में टीमों को रवाना किया गया। जबकि अन्य कार्मिक रामलीला मैदान में ही कार्य बहिष्कार कर धरने पर डटे रहे। टीमों ने पूर्ति विभाग, कृषि, ब्लॉक आदि कार्यालयों में जाकर जायजा लिया। टीम की पूर्ति विभाग में कहासुनी भी हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहन सिंह रावत, महामंत्री संजय नेगी ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की आग अब सुलग चुकी है। और जब तक सरकार उनकी मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, एसोसिएशन कार्य बहिष्कार पर अडिग रहेगा। टीम में अजीत रावत, सुबोध भट्ट, कुलदीप कोठारी, कुलदीप रावत, शैलेंद्र नेगी, कविता कोटनाला, निर्मला थापा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी