सीओ व थाना प्रभारी के निलंबन की मांग

कोटद्वार: अधिवक्ता मुकेश कबटियाल को राजनीतिक दबाव में फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए बहु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Dec 2017 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Dec 2017 06:00 PM (IST)
सीओ व थाना प्रभारी के निलंबन की मांग
सीओ व थाना प्रभारी के निलंबन की मांग

कोटद्वार: अधिवक्ता मुकेश कबटियाल को राजनीतिक दबाव में फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीओ व थाना प्रभारी के निलंबन की मांग की है। कहा कि पुलिस की इस कार्यप्रणाली से स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है।

शनिवार को गो¨वदनगर में आयोजित बैठक में बसपा नेता अर¨वद कुमार वर्मा ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में कार्य कर रही है। जिस कारण अधिवक्ता मुकेश कबटियाल पर लगे आरोपो की जांच किए बगैर ही जेल भेज दिया गया। कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के बजाय पुलिस बेकसूर लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इस मौके पर रमेश जाटव, राजेश कर्णवाल, जव्बार अली, मौला बक्श, दीपक कुमार, सुनीता वर्मा, दिनेश कुमार, स्वाति चौहान, पप्पू थापा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी