प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़े छात्र, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: हेनब गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी की विभिन्न मांगों के समाधान क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:43 PM (IST)
प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़े छात्र, नारेबाजी
प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़े छात्र, नारेबाजी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: हेनब गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी की विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर प्रशासनिक भवन की छत पर छह छात्र चढ़ गए। छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। परिसर के अन्य छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर तालाबंदी करते हुए विवि की ओर से पौड़ी परिसर की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। हालांकि छात्र शाम पांच बजे छत से उतरे। लेकिन कहा कि आंदोलन कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक के पौड़ी आने और समस्याओं के समाधान के बाद ही थमेगा।

मंगलवार को विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्र संघ अध्यक्ष अर¨वद नैथानी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रफ्फुल बहुगुणा, यूआर हिमांशु पंत, पूर्व यूआर भारतभूषण नेगी, जिलाध्यक्ष एनएसयूआई गौरव सागर व मोहित ¨सह प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ गए। इससे परिसर का माहौल गहमा-गहमी भरा हो गया। छत पर चढ़े छात्रों के समर्थन में अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी। आंदोलित छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच परिसर निदेशक प्रो. केसी पुरोहित, एसआइ मुकेश गैराला ने छत पर चढ़े छात्रों से उतरने और वार्ता को लेकर आमंत्रित किया। लेकिन छात्र इन्कार करते हुए छत पर डटे रहे। हालांकि शाम पांच बजे छात्र छत से उतर गए। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अर¨वद नैथानी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रफ्फुल बहुगुणा ने कहा कि परिसर में बायोमैट्रिक हाजिरी, सीबीसीएस समाप्त किए जाने, विभिन्न सेमेस्टरों के परीक्षा परिणाम जारी किए जाने, एलएलबी व पीजी कक्षाओं में रिक्त सीटो पर सीधे प्रवेश सहित कई मांगों के समाधान की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन विवि प्रशासन लगातार पौड़ी परिसर की उपेक्षा करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले कुलपति सहित विवि के अन्य अधिकारियों से साथ वार्ता हुई। जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी। लेकिन उनमें से एक भी मांग अभी तक पूरी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणामों में अनावश्यक देरी हो रही है। जिससे छात्र नवीन कक्षा में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने से भी वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवि के कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्र के पौड़ी परिसर आने और समस्याओं के समाधान किए जाने पर ही आंदोलन थमेगा। इस अवसर छात्र संघ उपाध्यक्ष कृष्णा पटवाल, नितिन रावत, आकाश कुकरेती, दीपक रावत, मोहित रावत, आस्कर, ऋतिक असवाल, रजनी बिष्ट, मनीषा नेगी, सोनिका बिष्ट आदि मौजूद थे। परीक्षा में कैसे हो पाउंगी शामिल

पौड़ी: बीजीआर परिसर की छात्रा पूनम बिष्ट ने बताया कि स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर में मैंने बैक परीक्षा दी थी। अभी तक मेरा अंक पत्र नहीं आया है। जिससे मुझे स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रथम सेमेस्टर में सेसनल परीक्षाएं 26 सितंबर बुधवार (आज) से शुरु होने जा रही है। उन्होंने कहा कि परिसर में ऐसे अनेक सेमेस्टर हैं। जिनके परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए गए हैं। जिससे छात्र नवीन कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी