सत्याग्रह से स्वेच्छाग्रह रथ को दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, पौड़ी: सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकास भवन प्रांगण स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:17 PM (IST)
सत्याग्रह से स्वेच्छाग्रह रथ को दिखाई हरी झंडी
सत्याग्रह से स्वेच्छाग्रह रथ को दिखाई हरी झंडी

जागरण संवाददाता, पौड़ी: सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को विकास भवन प्रांगण से सत्याग्रह से स्वेच्छाग्रह रथ यात्रा को रवाना किया गया। विधायक मुकेश कोली व जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में कर्मचारी, विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान अपने संबोधन में विधायक मुकेश कोली ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कहा कि यह रथ 100 दिन तक पूरे जनपद के विभिन्न जगह पर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। कहा कि जनपद में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम सभाओं में पिट बनाये जा रहे हैं तथा बनाए गए पिट को साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत गगड़वास्यूं के उज्याड़ी गांव से शुरू की गई। बाद में जिलाधिकारी अभियान के तहत उज्याड़ी गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर में पिट का निर्माण किया जाएगा, जिससे किचन, बाथरूम सहित अन्य अनुपयोगी हो रहे पानी का प्रबंधन कर पानी की एक-एक बूंद को बचाया जा सकेगा। कहा कि 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत हर घर में जल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पानी बचाने की सोच से ही पानी की समस्या दूर की जा सकती है। इस दौरान जिलाधिकारी, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। गांव के रास्तों में फैले कूड़े को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया गया तथा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर क्षेत्र प्रमुख दीपक खुगशाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, स्वजल प्रबंधक दीपक रावत, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुधीर कुमार बर्तवाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, केशर सिंह असवाल, ग्राम प्रधान उज्याड़ी सुदर्शन नेगी, उप प्रधान विमला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आरती देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष रोशनी देवी, आशा देवी, सुलेखा पोखरियाल, रजनी देवी, शोभा देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी