श्रीनगर व श्रीकोट में छह होटल बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण रोकने को लेकर जरूरत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 06:01 PM (IST)
श्रीनगर व श्रीकोट में छह होटल बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर
श्रीनगर व श्रीकोट में छह होटल बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण रोकने को लेकर जरूरत पड़ने पर प्रशासन ने श्रीनगर के दो और श्रीकोट गंगानाली के चार होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए चिन्हित किया है। इनके अतिरिक्त वर्तमान में श्रीनगर में गढ़वाल मंडल विकास निगम का टूरिस्ट विश्राम गृह क्वारंटाइन सेंटर के रूप में संचालित है।

उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेंद्र सिंह नेगी ने इन प्रस्तावित क्वारंटाइन सेंटरों के कर्मचारियों को क्वारंटाइन संबंधी नियमों का प्रशिक्षण देने का अभियान भी चलाया हुआ है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग के अध्यक्ष और कोविड-19 के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. केएस बुटोला स्वयं एसडीएम दीपेंद्र नेगी के साथ इस प्रशिक्षण अभियान का जिम्मा उठाए हुए हैं। रविवार को डॉ. बुटोला ने श्रीकोट गंगानाली के डेजी होटल के कर्मचारियों को क्वारंटाइन के समय की जाने वाली सावधानियों और अन्य नियमों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। श्रीकोट गंगानाली में जरूरत पड़ने पर वैली इन, श्रीकोट कैशल, डेजी और जीएमवीएन का विश्राम गृह तथा श्रीनगर में उर्वशी और श्रीयंत्र टापू होटल क्वारंटाइन सेंटर बनेंगे। इन सभी होटलों के कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर से संबंधित नियमों के बारे में प्रशिक्षित करने का अभियान जोरों से संचालित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी