आंदोलनकारियों ने विधायक को सुनाई खरी-खोटी

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 06:20 PM (IST)
आंदोलनकारियों ने विधायक  को सुनाई खरी-खोटी

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय संयुक्त अस्पताल को मेडिकल कालेज में मिलाने के विरोध में और संयुक्त अस्पताल की व्यवस्था पूर्ववत की भांति जारी रखने को संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन आंदोलन गुरुवार को 46 वें दिन भी संयुक्त अस्पताल परिसर में जारी रहा। आंदोलनकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचे श्रीनगर विधायक गणेश गोदियाल को भी खूब खरी खोटी भी सुनाई।

46 दिन से आंदोलित होने पर भी सुध नहीं लेने पर आंदोलनकारियों ने आक्रोश जताया। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए श्रीनगर विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि यहां पर अन्य निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन स्थगित करने का अनुरोध भी उन्होंने आंदोलनकारियों से किया। विधायक ने कहा कि मुद्दों के समाधान को लेकर संघर्ष समिति एक कमेटी बनाए जिनसे उनकी लगातार बात भी होती रहे। संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जन आक्रोश उभरना स्वाभाविक ही है। विधायक ने जो आश्वासन दिए हैं उस पर संघर्ष समिति विचार कर उचित निर्णय लेगी। गुरुवार को जय सिंह भंडारी, पीबी डोभाल, जगदम्बा रतूड़ी, अनिल स्वामी, सत्यपाल नेगी, सुधाकर भट्ट, सते सिंह भंडारी, प्रभाकर बाबुलक, दुर्गा प्रसाद काला, गिरीश बहुगुणा, रामकृष्ण पुरी, उषा गौतम, बसंती जोशी, पूनम देवी, सुधा रावत सहित अन्य कई आंदोलनकारी धरने पर बैठे।

chat bot
आपका साथी