मांगें न पूरी होने से आशा कार्यकत्रियां खफा

जागरण संवाददाता, पौड़ी : सीटू से संबद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के जिला सम्मेलन में न्यूनतम वेतन

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 04:38 PM (IST)
मांगें न पूरी होने से आशा कार्यकत्रियां खफा

जागरण संवाददाता, पौड़ी : सीटू से संबद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के जिला सम्मेलन में न्यूनतम वेतन दस हजार करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर गहन मंत्रणा की गई। कार्यकत्रियों का कहना था कि वे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पूरी तन्मयता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। लेकिन, मेहनताना के नाम पर उन्हें आज भी मायूसी के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा है।

जिला पंचायत के पुराने सभागार में आयोजित जिला सम्मेलन सुमति थपलियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जनपद के कल्जीखाल, खिर्सू, पाबौ, पौड़ी आदि क्षेत्रों की कार्यकत्रियों ने शिरकत की। कार्यकत्रियों का कहना था कि वे न्यूनतम वेतन दस हजार, आशाओं को सामाजिक सुरक्षा व पूर्व सीएम की घोषणा के मुताबिक एक हजार बोनस देने की मांग से कर रहे हैं। लेकिन, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सम्मेलन में यह भी निर्णय हुआ कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द ही कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे 17 नवंबर को मुख्यालय में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह रावत, कुसुमलता, बसंती नेगी, कल्पेश्वरी देवी, नंदा चमोली, सोना बिष्ट, रजनी नेगी, रजनी देवी, लक्ष्मी देवी, धनवंती देवी, मधु बिष्ट व सीटू के जिलामंत्री देवानंद नौटियाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी