तीन दिन तक चलेंगे नेशनल साइंस डे के कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नेशनल साइंस डे पर भौतिक विज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 07:54 PM (IST)
तीन दिन तक चलेंगे नेशनल साइंस डे के कार्यक्रम
तीन दिन तक चलेंगे नेशनल साइंस डे के कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नेशनल साइंस डे पर भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उच्च स्तरीय आयोजन कमेटी भी गठित कर दी गयी है।

नेशनल साइंस डे पर 28 फरवरी को बिड़ला परिसर के सीनेट हाल में दिव्यांगों के लिए उपलब्ध विज्ञान तथा तकनीकी विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला दिल्ली के निदेशक डॉ. एएस असवाल, एम्स दिल्ली के डाक्टरों के साथ ही दिव्यांगों की सहायता को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने वाले कोटद्वार क्षेत्र के शिक्षक संतोष नेगी भी कार्यशाला में विशेष आमंत्रित वक्ता हैं। विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि बढ़ाने को लेकर इन समारोहों में डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गयी है प्रो. केडी पुरोहित नेशनल साइंस डे आयोजन कमेटी के समन्वयक और प्रो. एनएस पंवार को कमेटी के संयोजक का दायित्व दिया गया है। प्रो. आरसी डिमरी भी इस कमेटी में बतौर प्रमुख शामिल किए गए हैं। नेशनल साइंस डे के आयोजन को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम बिड़ला परिसर श्रीनगर के सीनेट सभागार में होंगे। आयोजन कमेटी के समन्वयक प्रो. केडी पुरोहित ने कहा कि विज्ञान में महिलाओं के योगदान विषय को लेकर निबंध प्रतियोगिता और विज्ञान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही क्विज और वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी होंगी। प्रो. पुरोहित ने कहा कि जो भी छात्र-छात्रा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं वह तुरंत भौतिक विज्ञान विभाग में संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी