प्रूदषण अंदर हो या बाहर, दोनों हानिकारक

जागरण टीम, गढ़वाल : निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह महाराज के 63वें जन्मदिवस को गढ़वाल मंडल में गुरु पू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 07:19 PM (IST)
प्रूदषण अंदर हो या  बाहर, दोनों हानिकारक
प्रूदषण अंदर हो या बाहर, दोनों हानिकारक

जागरण टीम, गढ़वाल : निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह महाराज के 63वें जन्मदिवस को गढ़वाल मंडल में गुरु पूजा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जगह जगह रैलियां निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कूड़ा करकट एकत्र कर उसे नष्ट किया गया। इस अवसर पर बाबा के विचार प्रदूषण मन के अंदर हो या बाहर, हानिकारक होता है, का अनुसरण करने पर जोर दिया।

श्रीनगर में संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से अलकनंदा नदी तटवर्ती क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाते हुए कूड़ा करकट एकत्र कर नष्ट किया गया। नदी तट पर विभिन्न प्रजाति के 50 से अधिक फलदार और छायादार वृक्षों की पौधों का रोपण भी किया गया। केएन पोखरियाल, हरि लाल शाह, पंकज सती, जितेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, कुंदन रावत, कलम ¨सह केवट, गम्मा ¨सह अठुरियाल, सोहनलाल ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग दिया। धन ¨सह रौतेला ने कार्यक्रम का संचालन किया।

गोपेश्वर में भी संत निरंकारी मिशन के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टेशन के अलावा अन्य स्थानों पर कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर जागरुकता रैली का आयोजन भी किया गया। सफाई अभियान के बाद सत्संग समारोह का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. विक्रम टम्टा, माहेश्वरी परमार, विनोद आर्य, संदीप रावत समेत कई लोग मौजूद थे।

रुद्रप्रयाग जिले में भी गुरु पूजा दिवस के अवसर पर संत निरंकारी शाखा जखोली के सेवासदन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद मयाली में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर डीएल शाह, शिवलाल मिश्रा, मनोहर ऊखीयाल डॉ. दिनेश कुमार, जगदीश, प्रेमप्रकाश, मोहन लाल, डॉ. अंकित नेगी, विजय प्रकाश, चन्द्र प्रकाश समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी