क्वारंटाइन लोग करें पौधरोपण

जागरण संवाददाता श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:49 PM (IST)
क्वारंटाइन लोग करें पौधरोपण
क्वारंटाइन लोग करें पौधरोपण

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से क्वारंटाइन किया जा रहा है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू ब्लाक के संरक्षक धीरेंद्र घिल्डियाल ने सरकार से मांग की है कि क्वारंटाइन किए गए लोगों से विद्यालय परिसर में पौधरोपण करवाए जाएं। इससे क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को मानसिक तनाव से निजात मिलेगी।

संगठन ने ली ऑनलाइन बैठक :

प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर लॉकडाउन के कारण मंगलवार को संगठन की ऑनलाइन बैठक ली गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए धीरेंद्र घिल्डियाल ने दूरभाष से कई शिक्षकों से संपर्क साधा और उन्हें आश्वस्त किया कि शिक्षक साथियों की समस्याओं के हल को लेकर संगठन पूरी ताकत के साथ संघर्ष करेगा। क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए स्कूलों में शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। शिक्षकों के अथक प्रयासों के बावजूद कई स्थानों पर प्रवासियों को लेकर गांवों में आपसी कलह और भय का माहौल भी पनप रहा है। इसे भी रोकना होगा। संगठन ने शासन प्रशासन से मांग की है कि क्वारंटाइन सेंटरों में कार्य कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें आवश्यक सुरक्षा किट मुहैया करवाई जाए। बैठक में धीरेंद्र घिल्डियाल, मनोज घिल्डियाल, आनंद पंवार, चंडी प्रसाद घिल्डियाल, सुरेश बहुगुणा ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी