नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी ने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचकर कोतव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 05:34 PM (IST)
नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाएं
नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाएं

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी ने गुरुवार को श्रीनगर पहुंचकर कोतवाली और महिला थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्रीनगर कोतवाली के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुलिस उपाधीक्षक सदर अनिल जोशी ने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देने के साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी करने पर जोर दिया। महिला थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी संध्या नेगी को जरूरी निर्देश भी दिए। पत्रकारों से बातचीत में पुलिस उपाधीक्षक सदर अनिल जोशी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में और तेजी लाने के निर्देश उन्होंने श्रीनगर पुलिस को दिए हैं। युवाओं विशेषकर छात्रों में बढ़ रही नशाखोरी बहुत ¨चताजनक भी है। उन्होंने श्रीनगर कोतवाली के एसएसआइ विनय कुमार और महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी को नशा करने वाले युवाओं और छात्रों की काउंसि¨लग कर उन्हें नशे से दूर करवाने के प्रयास में तेजी लाने को कहा। 16 को पार्किंग की विशेष व्यवस्था करें

16 फरवरी को श्रीनगर के जीआइटीआइ मैदान में भाजपा की ओर से त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनिल जोशी ने श्रीनगर पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि 16 को गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वाहन भी श्रीनगर आएंगे।

chat bot
आपका साथी