शांतिपूर्वक संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा

जनपद पौड़ी में शेष बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। सोमवार को जिले के 167 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:10 AM (IST)
शांतिपूर्वक संपन्न  हुई बोर्ड परीक्षा
शांतिपूर्वक संपन्न हुई बोर्ड परीक्षा

पौड़ी: जनपद पौड़ी में शेष बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। सोमवार को जिले के 167 परीक्षा केंद्र पर इंटर जीव विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। सीईओ मदन सिंह रावत ने जिले के जीआइसी सबदरखाल, ओजली, उज्याड़ी, जामलाखाल व पौड़ी नगर का निरीक्षण किया। सीईओ रावत ने कहा कि जिले में शेष बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण शुरु हो गई है। लॉकडाउन को देखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरु होने से पहले केंद्रों में शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिग की गई। छात्रों को मास्क व सैनिटाइजर भी प्रदान किए गए। सीईओ रावत ने बताया कि शारीरिक दूरी व लॉकडाउन के सभी नियमों का गंभीरता से पालन किया गया। निरीक्षण में केशर सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, रघुराज चौहान, मेहरबान सिंह भंडारी आदि शामिल रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी