शांतिभंग के नोटिस पर आंदोलनकारियों में आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल : क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रगतिशील जन मंच का धरना बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Apr 2018 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Apr 2018 07:30 PM (IST)
शांतिभंग के नोटिस पर  आंदोलनकारियों में आक्रोश
शांतिभंग के नोटिस पर आंदोलनकारियों में आक्रोश

श्रीनगर गढ़वाल : क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रगतिशील जन मंच का धरना बुधवार को 307 वें दिन भी संयुक्त चिकित्सालय के सम्मुख एनएच किनारे जारी रहा। आयोजित बैठक में बीते दिवस 12 आंदोलनकारियों को शांतिभंग के मिले नोटिस पर आंदोलनकारियों ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने शासन प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई को षडयंत्र बताया है।

एनआइटी के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने, श्रीनगर शहर के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अस्पताल में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग प्रगतिशील जन मंच का धरना जारी रहा। मंच के अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि शांतिभंग को लेकर आंदोलनकारियों को मिले नोटिस पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने आगामी एक मई को बैठक कर आंदोलन की अग्रिम रणनीति पर विचार करने की बात कही। जेपी पुरी, सुधाकर भट्ट, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, सुनील बहुगुणा, देवेंद्र राणा, जगमोहन बिष्ट, गणेश कुकरेती, बुद्धिबल्लभ बहुगुणा, शकुंतला राणा, गिन्नी देवी, देवेश्वरी बिष्ट, मोहनलाल, सदानंद पुरी, अतुल सती, विमला तिवाड़ी, अमूल चंदोला आदि धरने पर बैठे। (जासं)

chat bot
आपका साथी