गढ़वाल विवि में आउटसोर्स ठेकेदार को किया तलब

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आउटसोर्स पर लगे सुरक्षा गाड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:57 PM (IST)
गढ़वाल विवि में आउटसोर्स  ठेकेदार को किया तलब
गढ़वाल विवि में आउटसोर्स ठेकेदार को किया तलब

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आउटसोर्स पर लगे सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारियों की संख्या में 99 की कमी कर आउटसोर्स एजेंसी को विवि प्रशासन ने सूचित कर दिया है। जिस पर संबंधित आउटसोर्स एजेंसी के ठेकेदार ने 99 आउटसोर्स कर्मियों को कार्य से हटा दिया। जिसमें 49 सुरक्षा गार्ड, 20 सफाई कर्मचारी और 30 अन्य स्किल और नॉन स्किल आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं। इन सुरक्षा गार्डों और सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव से मिलकर उन्हें हटाए जाने का तीव्र विरोध किया। ठाकुर ¨सह बीते 14 साल से सुरक्षा गार्ड का कार्य कर रहे हैं। जबकि पूर्व सैनिक रोशन लाल बीते पांच साल से सुरक्षा गार्ड हैं। उनके साथ ही अजय पडियार, विनोद आदि सुरक्षा गार्डो का कहना था कि संबंधित एंजेसी ठेकेदार के साथ सालों से कार्य कर रहे सुरक्षा गार्डों को हटाना अन्या है। जबकि कुछ महीने पहले ही रखे गए सुरक्षा गार्ड कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में सफाई कर्मचारियों ने भी शिकायत दर्ज कराई है। कुलसचिव डॉ. एके झा ने उनकी शिकायत और परेशानियां सुनकर कहा कि उनके मामले पर वार्ता करने के लिए संबंधित एजेंसी ठेकेदार को बुलाया गया है।

हटाए गए आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी इस बात से ज्यादा हैरत में हैं कि सालों से कार्य करने के बाद भी उन्हें बिना वजह हटा दिया गया। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी हेम जोशी ने कहा कि कोर सिक्योरिटी सर्विस दिल्ली और एसआइएस एजेंसी हरिद्वार द्वारा आउटसोर्स पर यह कर्मचारी उपलब्ध कराए जाते हैं। इन दोनों एजेंसियों के ठेकेदारों को बुलाया गया है। किसे रखना है और किसे हटाना है यह कार्य एजेंसी का है।

chat bot
आपका साथी