ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज में प्रशिक्षित होंगे शिक्षक

श्रीनगर गढ़वाल : ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज की विभिन्न तकनीकियों को लेकर विश्वविद्यालय शिक्षक प्रश्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 07:25 PM (IST)
ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज  में प्रशिक्षित होंगे शिक्षक
ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज में प्रशिक्षित होंगे शिक्षक

श्रीनगर गढ़वाल : ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज की विभिन्न तकनीकियों को लेकर विश्वविद्यालय शिक्षक प्रशिक्षित होंगे। जिसके लिए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित कर रहा है। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक प्रो. इंदु पांडे खंडूड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित एकेडमिक एक्टिविटी सेंटर के सभागार में 12 से 18 अक्टूबर तक यह कार्यशाला संचालित होगी। जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज के मूक्स, स्वयं, एनपीटीईएल सहित अन्य विविध पक्षों पर व्याख्यान देने के साथ ही प्रस्तुतीकरण भी देंगे। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा देश में चार फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए गए हैं। जिसमें एक गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर में स्थापित है। (जासं)

chat bot
आपका साथी