युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ

कोटद्वार राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सोमवार को टीसीजी पब्लिक स्कूल में युवाओं को मतदान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 04:12 PM (IST)
युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ
युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ

कोटद्वार: राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सोमवार को टीसीजी पब्लिक स्कूल में युवाओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। वहीं, मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया।

रासेयो के गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की भागीदारी का होना आवश्यक है। सभी मतदाताओं को मत का अवश्य ही प्रयोग करना चाहिए, इससे लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने बताया कि रासेयो के स्वयंसेवी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जनपद पौड़ी की सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। विद्यालय प्रधानाचार्या नीना घिल्डियाल व कार्यक्रम अधिकारी मीना नेगी ने भी युवाओं को मतदान से संबंधित जानकारी दी। इस मौके विशाल खंतवाल, राजीव शर्मा, मनोज धस्माना व कंचन रावत आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी