एनएसयूआइ करेगी 28 को कलक्ट्रेट का घेराव

पौड़ी शहर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एनएसयूआइ 28 फरवरी को जिलाधिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 04:34 PM (IST)
एनएसयूआइ करेगी 28  को कलक्ट्रेट का घेराव
एनएसयूआइ करेगी 28 को कलक्ट्रेट का घेराव

पौड़ी: शहर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एनएसयूआइ 28 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेगी।

बुधवार को गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष गौरव रावत व पौड़ी परिसर छात्र संघ अध्यक्ष आस्कर रावत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला अस्पताल का निजीकरण करने के विरोध में व अस्पताल में जरूरी सुविधाओं को मुहैया करवाने, निर्माणाधीन बस अड्डे का ऑडिट सावर्जनिक करने व जल्द निर्माण करने, महाविद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों को जल्द भरने, समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाले के सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एनएसयूआइ प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा के नेतृत्व में 28 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। गौरव रावत व आस्कर रावत ने कहा कि वन आरक्षी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से इस्तीफे की मांग भी की। इस मौके पर छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सचिन रावत, उपाध्यक्ष विमल कुमार, आयुष भंडारी, उपेंद्र रावत, शुभम रावत, सुमित रावत, मोहन, अमन, अतुल, शैलेंद्र शामिल थे। (संस)

chat bot
आपका साथी