लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ा रहे स्वयंसेवी

कोटद्वार मिशन कोशिश शिक्षण संवाद अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के राष्ट्रीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 04:08 PM (IST)
लॉकडाउन में बच्चों  को पढ़ा रहे स्वयंसेवी
लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ा रहे स्वयंसेवी

कोटद्वार: मिशन कोशिश शिक्षण संवाद अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी गांव के छोटे बच्चों को पढ़ा रहे हैं। साथ ही गांव के बुजुर्ग व बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं।

लॉकडाउन में पिछले दो माह से स्कूल बंद पड़े हैं। ऐसे में बच्चों को पठन-पाठन से जोड़े रखने के लिए रासेयो की ओर से मिशन कोशिश शिक्षण संवाद अभियान चलाया जा रहा है। गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि अभियान के तहत गढ़वाल मंडल के माध्यमिक विद्यालयों के स्वयंसेवक अपने आस-पड़ोस व मोहल्लों में रहने वाले प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। अभियान के दौरान इंटर कॉलेज सुरखेत के स्वयंसेवक शुभम सिंह अपने गांव टंगसीली, दिव्या और निकिता मैंणा गांव व सचिन मिलखेरा में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। (संस)

chat bot
आपका साथी