मां ज्वाल्पा की पूजा कर पौड़ी पहुंचे एनएसए डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाभ आज पौड़ी पहुंचे। शनिवार की सुबह वे परिवार के साथ गांव जाएंगे और वहां पर कुलदेवी की पूजा में शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:07 AM (IST)
मां ज्वाल्पा की पूजा कर पौड़ी पहुंचे एनएसए डोभाल
मां ज्वाल्पा की पूजा कर पौड़ी पहुंचे एनएसए डोभाल

-------------------------

जागरण संवाददाता, पौड़ी: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शुक्रवार को शक्ति पीठ मां ज्वाल्पा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व, एनएसए ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में विश्व शांति एवं जन कल्याण के निमित्त आयोजित यज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने राष्ट्र से जुड़े विभिन्न मसलों पर स्वामी चिदानंद सरस्वती से बातचीत भी की। डोभाल गुरुवार रात ही परमार्थ निकेतन पहुंच गए थे। शनिवार सुबह वे पत्नी अरुणा के साथ पैतृक गांव घीड़ी पहुंचकर कुल देवी मां बालकुंवारी की पूजा करेंगे। एनएसए बनने के बाद यह तीसरा मौका है, जब डोभाल कुल देवी की पूजा के लिए पैतृक गांव पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा कि यहां से वे सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।

एनएसए डोभाल निजी कार्यक्रम के तहत पत्नी के साथ दोपहर बाद शक्ति पीठ ज्वाल्पा धाम पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल, सुरेंद्र कुकरेती व राजेंद्र प्रसाद अंथवाल ने उनकी पूजा संपन्न कराई। उन्होंने भगवान शिव व कालभैरव मंदिर में भी शीश नवाया और कुछ देर पुजारी व मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी। जबकि, पत्नी अरुणा डोभाल ने वहां संस्कृत विद्यालय का अवलोकन किया। मंदिर परिसर में करीब 50 मिनट गुजारने के बाद डोभाल पौड़ी के लिए रवाना हुए। यहां वे सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं और आज सुबह कुल देवी की पूजा के लिए कोट ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुंचेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी पी.रेणुका देवी, एसडीएम सदर एसएस राणा, सीओ सदर वंदना वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत आदि मौजूद रहे।

----------------------

एनएसए ने विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

ऋषिकेश: सुबह ज्वाल्पा धाम रवाना होने से पूर्व एनएसए डोभाल ने परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती व डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती से भेंट की। वह आश्रम की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा और सप्तम नवरात्र के निमित्त आयोजित हवन में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुति भी डाली और फिर आश्रम से विदाई ली। बताया जा रहा कि शनिवार को पैतृक गांव से लौटते हुए डोभाल दोबारा परमार्थ निकेतन लौटेंगे।

chat bot
आपका साथी