अब बंक मारकर अवकाश नहीं ले सकेंगे कर्मचारी

पौड़ी जिले के सरकारी कर्मचारी अब बंक मारकर अवकाश नहीं ले सकेंगे। उन्‍हें अवकाश के लिए आपदा परिचालन केंद्र पर आवेदन करना होगा। जिसके बाद डीएम स्‍तर से जांच के बाद अवकाश दिया जाएगा।

By sunil negiEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2015 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2015 12:00 PM (IST)
अब बंक मारकर अवकाश नहीं ले सकेंगे कर्मचारी

पौड़ी। । जिले के सरकारी कर्मचारी अब बंक मारकर अवकाश नहीं ले सकेंगे। उन्हें अवकाश के लिए आपदा परिचालन केंद्र पर आवेदन करना होगा। इसके बाद डीएम स्तर से जांच के बाद अवकाश दिया जाएगा।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर भटट ने बरसात के दौरान एहतियातन यह व्यवस्था बनाई है। डीएम ने बताया कि आपदा की स्थिति में कर्मचारियों की कहीं भी आपातकालीन तैनाती की जा सकती है। ऐसे में कर्मचारी अवकाश पर रहे तो राहत और बचाव कार्य प्रभावित हो सकता है। बताया कि यह व्यवस्था बरसात के दौरान कुछ माह ही लागू रहेगी। आवेदन के लिए कर्मचारी को संबंधित विभागाध्यक्ष के स्तर से आपदा परिचालन केंद्र में अपील करनी होगी।
पढ़े- लिपिक पद पर पदोन्नति सूची जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी