मशरूम खाने से नौ बीमार, पांच गंभीर

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:46 PM (IST)
मशरूम खाने से नौ बीमार, पांच गंभीर

पाटीसैण: पाबौ प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पांग थापली में जंगली मशरूम खाने से पांच महिलाओं समेत नौ ग्रामीण गंभीर बीमार हो गए। पीएचसी पाटीसैण में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर पांच ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

ग्राम पांग थापली निवासी मुकेश (30 वर्ष), अमन (8), रामेश्वरी देवी (60), लतेत देवी (50), सरोजनी (40), सोनम (18), नितिशा (10), सुरजीत सिंह (16) व सुखदेव सिंह को मंगलवार तड़के चार बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण लगाया गया। बीमार ग्रामीणों के परिजनों ने बताया कि सोमवार रात उन्होंने जंगल से लाई मशरूम की सब्जी खाई थी। सब्जी खाने के बाद उन्हें चक्कर आने के साथ उल्टियां होने लगी। पीएचसी पाटीसैण में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से बीमार पांच ग्रामीणों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी पांग थापली के निकटवर्ती गांव ताल के सात ग्रामीणों की भी जंगली मशरूम खाने से हालत बिगड़ गई थी।

chat bot
आपका साथी