शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, पीड़िता ने पुलिस में दी तहरीर

कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती से दिल्ली में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 03:44 PM (IST)
शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, पीड़िता ने पुलिस में दी तहरीर
शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, पीड़िता ने पुलिस में दी तहरीर

कोटद्वार, जेएनएन। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती से दिल्ली में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। युवक व युवती दिल्ली में नौकरी करने के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे।

शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए पीड़ित युवती ने बताया कि वह पांच साल से दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही है। इसी दौरान उसकी मुलाकात कोटद्वार निवासी एक युवक से हुई। कुछ दिन तक लगातार मिलने के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वह फोन पर भी एक दूसरे से बातचीत करने लगे। बताया कि एक दिन युवक उससे मिला और कहने लगा कि व उससे शादी करना चाहता है। सहमति होने के वह दोनों एक ही किराये के कमरे में रहने लगे। कमरे में आने के कुछ माह बाद ही युवक ने अपनी नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद वह ही उसका पूरा खर्चा उठा रही थी। 

बताया कि एक दिन जब उसने युवक से कोर्ट मैरेज करने की बात कही तो वह उससे मारपीट करने लगा। इस दौरान युवक ने उससे कई बार दुष्कर्म भी किया। अपने साथ हो रही इस घटना से परेशान होकर वह अपने घर कोटद्वार पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवक से भी पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर विधवा से किया दुष्कर्म, आरोपित फरार

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म, दारोगा का बेटा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो बार गर्भपात कराने का आरोप

chat bot
आपका साथी