मार्ग निर्माण कार्य बंद करने का पार्षदों ने किया विरोध

संवाद सहयोगी कोटद्वार लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बंद करने का पार्षदों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 07:02 PM (IST)
मार्ग निर्माण कार्य बंद करने का पार्षदों ने किया विरोध
मार्ग निर्माण कार्य बंद करने का पार्षदों ने किया विरोध

संवाद सहयोगी, कोटद्वार:

लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य बंद करने का पार्षदों ने भी विरोध किया है। पार्षदों ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा। इसमें उन्होंने मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है।

पार्षदों ने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन वर्तमान में इस कार्य को रोक दिया गया है। यह पूरे गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के लोगों के साथ धोखा है। निर्माण कार्य बंद होने से लोगों को परेशानी होने के साथ ही कोटद्वार के व्यापार को नुकसान पहुंचेगा। वहीं, गढ़वाल व कुमाऊं का संपर्क भी नहीं हो पाएगा। गढ़वाल क्षेत्र का विकास प्रभावित होगा जो जनहित में नही है। पार्षदों ने निर्माण कार्य में अवरोध करने वाले वन विभाग के अफसरों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के साथ ही मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराने का मुद्दा भी उठाया। चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप सिंह रावत, लीला कर्णवाल, अनिल नेगी, जयदीप नौटियाल, सुभाष पांडे, दीपक लखेड़ा व कमल नेगी आदि शामिल थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी