संकल्प रैली को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां

श्रीनगर गढ़वाल: प्रगतिशील जनमंच की रविवार को आयोजित बैठक में आगामी 30 जनवरी को प्रस्तावित स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 07:13 PM (IST)
संकल्प रैली को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां
संकल्प रैली को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां

श्रीनगर गढ़वाल: प्रगतिशील जनमंच की रविवार को आयोजित बैठक में आगामी 30 जनवरी को प्रस्तावित संकल्प रैली को लेकर आंदोलनकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

एनआइटी के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने, पानी के बिलों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ प्रगतिशील जनमंच के बैनर तले जनता मुखर है। इन्हीं मांगों को लेकर आगामी 23 जनवरी से प्रस्तावित प्रदर्शन और 30 जनवरी को संकल्प रैली को लेकर जनमंच की बैठक में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। आरपी चमोली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मंच अध्यक्ष अनिल स्वामी ने कहा कि एनआइटी के स्थायी कैंपस और शुद्ध पेयजल को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सुरजीत बिष्ट, जेपी पुरी, अमूल चंदोला, जुल्फीकार हुसैन, दयाराम पुरी, पीसी नौडियाल, सदानंद पुरी, एसडी नौडियाल, हरि प्रसाद उप्रेती, देवेंद्र ¨सह राणा, गणेश प्रसाद टम्टा, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, दयाराम पुरी, झाबर ¨सह रावत आदि बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी