पौड़ी में मारा गया आदमखोर गुलदार

क्षेत्र के खिरसू ब्‍लॉक के जलेथा गांव के पास आदमखोर गुलदार को मार दिया गया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

By sunil negiEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:38 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:40 PM (IST)
पौड़ी में मारा गया आदमखोर गुलदार

पौड़ी। क्षेत्र के खिरसू ब्लॉक के जलेथा गांव के पास आदमखोर गुलदार को मार दिया गया। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
19 जुलाई को दो गुलदार खेत में काम करते समय रामेश्वरी देवी को घसीटकर ले गए थो। ग्रामीणों के खोजबीन करने के बाद कुछ ही दूरी पर महिला का धड़ तो बरामद किया, लेकिन सिर नहीं मिल सका था। इस घटना से भटोली ही नहीं मलेथा एवं अन्य समीपवर्ती गांवों में भी भारी दहशत का माहौल था। 20 जुलाई सुबह पांच बजे खेत की झाड़ी में महिला की खोपड़ी मिली। सिर का मांस गुलदार खा गया। महिला का सिर मिलने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल लाया गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रातभर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि दोनों गुलदारों को तत्काल मारा जाए। कल शाम शिकारी नवाब सैफ आसिफ खिरसू ब्लॉक के जलेथा गांव के पास मचान पे बैठे हुए थे। इस दौरान शाम को करीब छह बजे गुलदार आता दिखाई दिया, जिस पर शिकारी ने उसे गोली मार ढेर कर दिया। आदमखोर गुलदार के मरने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पढ़ें-कातिल गुलदार, दहशत में ग्रामीण

chat bot
आपका साथी