अचानक उफान पर आई मालन नदी, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक ने मजदूरों के बहने की आशंका से किया इनकार

कोटद्वार में मालन नदी रात को करीब नौ बजे मालन नदी अचानक उफान पर आ गई। नदी में अवैध खनन कार्य कर रहे कुछ श्रमिकों के बहने की आशंका जताई जा रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 10:54 PM (IST)
अचानक उफान पर आई मालन नदी, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक ने मजदूरों के बहने की आशंका से किया इनकार
अचानक उफान पर आई मालन नदी, वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक ने मजदूरों के बहने की आशंका से किया इनकार

कोटद्वार(पौड़ी गढ़वाल), जेएनएन। पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में मालन नदी रात को करीब नौ बजे मालन नदी अचानक उफान पर आ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि करीब एक घंटे तक नदी पूरे उफान पर रही। आसपास मौजूद लोगों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया की जिस वक्त नदी में पानी का जलस्तर बढ़ा, 2-3 श्रमिक नदी से उपखनिज निकाल रहे थे। पानी बढ़ने के साथ ही श्रमिक नदी के तट पर आ गए। उन्होंने किसी भी श्रमिक के बहने की आशंका से इनकार किया है।

कोटद्वार के मोटाढांग क्षेत्र के वासियों ने बताया की अन्य दिनों की तरह ही मालन नदी में सामान्य पानी था। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक नदी पूरे उफान पर आ गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त नदी का पानी बढा, मवाकोट क्षेत्र में कुछ श्रमिक नदी से उप खनिज निकाल रहे थे। 

माना जा रहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं बादल फटने से मालन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई। क्षेत्रवासियों ने बताया इस बरसात में यह पहला मौका है, जब मालन नदी पूरे उफान पर आई है। इधर, एसडीएम योगेश मेहरा ने भी श्रमिकों के बहने संबंधी जानकारी से इनकार किया है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: चमोली में बादल फटा, एक जूनियर इंजीनियर की मौत; पांच घायल

यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर भरभराकर गिरी पहाड़ी, यातायात ठप

chat bot
आपका साथी