कमलेश्वर महादेव मंदिर में लोट परिक्रमा पूजन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : अचल सप्तमी पर्व पर परंपरानुसार श्रीनगर के प्राचीन कमलेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 07:56 PM (IST)
कमलेश्वर महादेव मंदिर  में लोट परिक्रमा पूजन
कमलेश्वर महादेव मंदिर में लोट परिक्रमा पूजन

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

अचल सप्तमी पर्व पर परंपरानुसार श्रीनगर के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में घृतकमल पूजन का आयोजन किया गया। बीते मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ यह पूजन देर रात लगभग दो बजे तक चला। इस अवसर पर महंत आशुतोष पुरी जी महाराज ने समाज कल्याण और सुख शांति की कामना को लेकर परंपरानुसार दिगंबर अवस्था में मंदिर की लोट परिक्रमा करते हुए शिव स्तुति भी की। इस अवसर पर भगवान शिव को 52 व्यंजनों का विशेष भोग भी लगाया गया। घृतकमल पूजन अवसर पर परंपरानुसार कमलेश्वर महादेव मंदिर के शिव¨लग को घी से पूरी तरह ढककर महंत आशुतोष पुरी जी महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना हुई। पंडित दुर्गा प्रसाद बमराड़ा, पंडित अशोक पुरोहित, पंडित जगदीश नैथानी, पंडित प्रकाश खंकरियाल, पंडित प्रदीप फोंदणी पुजारियों ने महंत के सानिध्य में भगवान शिव को प्रसन्न करने को लेकर विशेष पूजा की। मंगलवार देर रात तक चले इस पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। पंडितों ने वेदों के आधार पर स्वांग पांग पूजा के साथ ही छह-छह आवरणों के साथ विशेष रूप से तीन पूजा की। मुकेश चमोली, शिवानंद बहुगुणा, आनंद नौटियाल, प्रफुल्ल नेगी, कथावाचक आचार्य दीपक नौटियाल ने घृतकमल पूजन आयोजन और कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी