दो आइसोलेशन वार्ड में तीन सैंपल जांच को भेजे

जागरण संवाददाता कोटद्वार पिछले कई दिनों से सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित लैंसडौन वन प्रभा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 04:10 PM (IST)
दो आइसोलेशन वार्ड में
तीन सैंपल जांच को भेजे
दो आइसोलेशन वार्ड में तीन सैंपल जांच को भेजे

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: पिछले कई दिनों से सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित लैंसडौन वन प्रभाग में तैनात एक युवक को रविवार सुबह कलालघाटी स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व, बीती रात कालागढ़ से लाए गए दो लोगों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया। तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा के चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि युवक दस-बारह दिन पूर्व बेस चिकित्सालय में लाया था। जहां उपचार देने के साथ ही उसे होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया था। बताया कि 14 अप्रैल को पुन: युवक चिकित्सालय में पहुंचा, जहां उसकी जांच करवाई गई। तमाम टेस्ट रिपोर्ट सामान्य होने के बाद उसे दवा दे दी गई। लेकिन, उसकी हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। बताया कि युवक को कोरोना जांच के लिए रविवार सुबह कलालघाटी स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया।

उधर, बीती रात कालागढ़ से लाए गए दो लोगों को भी कलालघाटी सेंटर में रखा गया है। डॉ. बड़थ्वाल ने बताया कि आइसोलेशन में भर्ती तीनों लोगों के कोरोना जांच सैंपल ऋषिकेश स्थित एम्स में भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी