काश्तकारों को पानी न मिलने पर भड़की महापौर

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में ¨सचाई गूलों की खराब हालत पर महापौर हेमलता नेगी ने प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 06:02 PM (IST)
काश्तकारों को पानी न मिलने पर भड़की महापौर
काश्तकारों को पानी न मिलने पर भड़की महापौर

जागरण संवाददाता, कोटद्वार: कोटद्वार क्षेत्र में ¨सचाई गूलों की खराब हालत पर महापौर हेमलता नेगी ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण काश्तकार को खेतों में ¨सचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है।

क्षेत्र में नहरों का निरीक्षण करने पहुंची महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का भला नहीं चाहती है। क्षेत्र में बड़ी तादाद में खेती हो रही है, लेकिन नहरों की हालात खराब होने के कारण खेतों तक ¨सचाई जल नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि ¨सचाई विभाग ने दांयी खोह नदी के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये धनराशि का बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक इसे स्वीकृत नहीं किया है। कहा कि बरसात में आई आपदा के दौरान क्षेत्र में नहरें क्षतिग्रस्त हो गयी थी व उनमें बड़ी मात्रा में सिल्ट जमा हो गया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत को न तो पैसा स्वीकृत किया और न ही नहरों की सफाई करवाई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर दांयी खोह नहर का स्थलीय निरीक्षण किया व अधिकारियों को नहर के निर्माण के लिए शासन स्तर पर बात कर नहर निर्माण को धनराशि स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। साथ ही भाबर में भी क्षतिग्रस्त गूलों की दशा सुधारने को भी कहा।

chat bot
आपका साथी