सरकार स्कूलों में दाखिले का आह्वान

पौड़ी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ल्वाली में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान मौजूद ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:18 PM (IST)
सरकार स्कूलों में दाखिले का आह्वान
सरकार स्कूलों में दाखिले का आह्वान

पौड़ी: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ल्वाली में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों से पाल्यों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराने की अपील की गयी। कार्यक्रम में एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक कंचन देवराड़ी ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकारी स्कूलों में ही संभव है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में ही कराएं।

विद्यालय परिसर में आयोजित प्रवेशोत्सव में संयुक्त निदेशक ने प्रशिक्षित शिक्षक, भौतिक संसाधन, संस्कारयुक्त शिक्षा, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी आदि पर विस्तार से चर्चा चर्चा की। उन्होंने राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग कर चुके बच्चों व नवोदय विद्यालय में चयनित बालिकाओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने कहा कि विद्यालय सुदृढ़ हो रहे हैं। सरकार व विभाग इसके लिए सतत प्रयत्‍‌नशील भी है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए समय निकालने का आह्वान भी अभिभावकों से किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जेपी काला, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना लिगवाल, सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सुयाल, जनता इंटर कॉलेज ल्वाली के प्रधानाचार्य नागेंद्र जुगरान, कन्या हाईस्कूल की प्रधानाचार्य सुमन रानी, शैलेंद्र रौथाण, शकुंतला शाह, संपूर्णानंद जुयाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी