एलटीसी के सभी मामलों की जांच करेगी कमेटी

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एलटीसी से संबंधित सभी मामलों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 03:01 AM (IST)
एलटीसी के सभी मामलों की जांच करेगी कमेटी
एलटीसी के सभी मामलों की जांच करेगी कमेटी

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल :

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में एलटीसी से संबंधित सभी मामलों की जांच कुलपति की ओर से गठित कमेटी करेगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से मिले निर्देशों के तहत विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की 13 फैकल्टियों पर एलटीसी को लेकर निर्धारित मानकों से अधिक विश्वविद्यालय से भुगतान प्राप्त करने का आरोप है। इसी मामले से संबंधित प्रो. डीएस नेगी के मामले में कुलपति कुछ दिन पूर्व प्रो. आरएस राणा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर चुके हैं। अब यह कमेटी इस मामले से संबंधित सभी 13 फैकल्टियों के मामलों की जांच भी करेगी।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की 13 फैकल्टियों पर एलटीसी को लेकर विवि से गलत भुगतान प्राप्त कर लेने का आरोप है। सोसाइटी फार रिवॉल्यूशन अंगेस्ट करप्शन के महासचिव संतोष मंमगाई ने इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को पिछले वर्ष शिकायत की थी। एलटीसी के गलत भुगतान प्राप्त करने के संबंध मे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर बीते अक्टूबर महीने में कुलसचिव ने प्रो. डीएस नेगी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तत्कालीन कुलपति को लिखित में दिया गया है। पिछले हफ्ते इस मामले में कुलपति ने प्रो. आरएस राणा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से विवि प्रशासन को अब मिले एक और निर्देश में कहा गया है कि एलटीसी से संबंधित सभी मामलों की जांच विवि की ओर से करा दी जाए। जिस पर पूर्व में गठित जांच कमेटी को ही विवि प्रशासन ने यह जिम्मा भी सौंपा।

chat bot
आपका साथी