रैली निकाल कैसंर के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: विश्व कैंसर दिवस पर धन्वंतरी जन स्वास्थ्य सेवा समिति दुर्गापुरी की ओर से इंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 05:16 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 05:16 PM (IST)
रैली निकाल कैसंर के प्रति किया जागरूक
रैली निकाल कैसंर के प्रति किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: विश्व कैंसर दिवस पर धन्वंतरी जन स्वास्थ्य सेवा समिति दुर्गापुरी की ओर से इंटर कॉलेज मोटाढाक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जनचेतना रैली निकालकर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगों से नशा छोड़कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने का आह्वान किया।

धन्वंतरी जन स्वास्थ्य सेवा समिति दुर्गापुरी की ओर से विश्व कैंसर दिवस के मौके पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयंसेवियों की ओर से ग्राम पदमपुर और शिवराजपुर में जनचेतना रैली निकालते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। इस दौरान मंजू खर्कवाल ने कहा कि अधिकांश लोगों में नशे के कारण कैंसर जैसी बीमारियां घर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शराब, बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। कहा कि आज देश-विदेश में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से नशे की लत से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर विक्रम ¨सह नेगी, सिद्धार्थ कोटनाला, पुष्पा शर्मा, विकास पंत, हरीश चंद्र पांडे, एमएस रावत, धीरेंद्र भदोला, भूपेंद्र शर्मा व सचिन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी