नवंबर में ऑलवेदर रोड निर्माण का पहला पैकेज होगा पूरा

ऑलवेदर रोड निर्माण योजना के तहत ऋषिकेश से बदरीनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य 15 पैकेज (अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया कार्य) में हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:08 AM (IST)
नवंबर में ऑलवेदर रोड निर्माण का पहला पैकेज होगा पूरा
नवंबर में ऑलवेदर रोड निर्माण का पहला पैकेज होगा पूरा

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल : ऑलवेदर रोड निर्माण योजना के तहत ऋषिकेश से बदरीनाथ तक राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य 15 पैकेज (अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया कार्य) में हो रहा है। जिसमें देवप्रयाग से श्रीनगर तक के 38 किमी मार्ग से संबंधित सभी निर्माण कार्य 30 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे। इस योजना का यह पहला पैकेज होगा जिसके सभी कार्य नवंबर में पूरे हो रहे हैं।

ऑलवेदर रोड निर्माण योजना के तहत देवप्रयाग से श्रीनगर 38 किमी नेशनल हाईवे वाले पैकेज में नेशनल हाईवे 12 मीटर चौड़ा किया गया है। जिसमें दस मीटर चौड़ाई में एनएच डामरीकृत है। जबकि, शहरी क्षेत्र में न्यूनतम दस मीटर चौड़े किए गए एनएच में सात मीटर डामरीकृत है। किन्हीं स्थानों पर डामरीकृत चौड़ाई इससे भी अधिक है।

लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन के वरिष्ठ सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने कहा कि देवप्रयाग से श्रीनगर वाले क्षेत्र में एनएच पहले अधिकतम पांच मीटर चौड़ाई में ही डामरीकृत था। वह अब दस मीटर हो चुका है। बागवान से मलेथा तक ही एनएच पहले सात मीटर डामरीकृत था।

नेशनल हाईवे के इस क्षेत्र में ऑलवेदर रोड निर्माण का कार्य 30 दिसंबर 2017 से शुरू हुआ था। जो आगामी 30 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। यह इस योजना का पहला पैकेज भी है जो सबसे पहले पूर्ण होने जा रहा है। वरिष्ठ सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने कहा कि लोनिवि एनएच डिवीजन द्वारा एनएच पर बगवान, मलेथा, श्रीनगर शहर और श्रीकोट में लगभग हर 25 मीटर के फासले पर लाइट भी लगवाई जा रही है। यह कार्य भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी