ट्रेंचिग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग

श्रीनगर गढ़वाल: अलकनंदा नदी तट के समीप नए बस अड्डे के समीप ट्रेंचिग ग्राउंड के कूड़े में बीते सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:17 AM (IST)
ट्रेंचिग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग
ट्रेंचिग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग

श्रीनगर गढ़वाल: अलकनंदा नदी तट के समीप नए बस अड्डे के समीप ट्रेंचिग ग्राउंड के कूड़े में बीते सोमवार रात को आग लग गई। जिससे काफी मात्रा में कूड़ा जलने के साथ ही क्षेत्र में धुआं भी फैल गया। आग लगने से फैले धुएं के कारण तिवाड़ी मोहल्ले के लोग परेशान भी रहे। शहरभर का कूड़ा एकत्र कर इसी डंपिग जोन में डाला जा रहा है, यहां पर पालिका के पर्यावरण मित्र जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करते हैं। बीती रात्रि इस कूड़े में अचानक आग लग गयी। कूड़ा सूखा होने के कारण और साथ में प्लास्टिक कूड़े से आग ने तेजी पकड़ ली। पालिका कर्मचारियों ने पंप से अलकनंदा नदी से पानी लेकर आग पर काबू पाया। (संस)

chat bot
आपका साथी