फोटो : सड़क किनारे लावारिस मिला एक क्िवटल पनीर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने चेकिग अभियान के दौरान देवी र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 07:06 PM (IST)
फोटो : सड़क किनारे लावारिस मिला एक क्िवटल पनीर
फोटो : सड़क किनारे लावारिस मिला एक क्िवटल पनीर

संवाद सहयोगी, कोटद्वार

खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने चेकिग अभियान के दौरान देवी रोड पर एक क्िवटल लावारिस पनीर बरामद किया है। टीम ने पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

खाद्य सुरक्षा निरीक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि त्योहार सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा सामग्री की जांच की जा रही है। बताया कि सोमवार को उन्हें देवी रोड में सड़क किनारे डिब्बों में भरा एक क्िवटल पनीर दिखाई दिया। आसपास पूछताछ करने पर भी पनीर लाने वाले की पहचान नहीं हो पाई। बताया कि त्योहार सीजन में खाद्य सामग्री में मिलावट के मामले बढ़ने लगते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से सख्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है। मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही टीम शहर के मिष्ठान विक्रेताओं की दुकानों में छापेमारी करेगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने पनीर की जांच करते हुए उसे सीज करवाया।

chat bot
आपका साथी