आतिशबाजी की दुकान लगाए जाने को संशय में व्यापारी

संवाद सहयोगी, पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी में आतिशबाजी की दुकान लगाए जाने को लेकर संशय बर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 06:58 PM (IST)
आतिशबाजी की दुकान लगाए  जाने को संशय में व्यापारी
आतिशबाजी की दुकान लगाए जाने को संशय में व्यापारी

संवाद सहयोगी, पौड़ी : जिला मुख्यालय पौड़ी में आतिशबाजी की दुकान लगाए जाने को लेकर संशय बरकरार है। प्रशासन ने मुख्यालय में आतिशबाजी की दुकान सजाए जाने के लिए तीन स्थान चयनित किए हैं। लेकिन व्यापारी चयनित स्थानों पर दुकान लगाने को तैयार नहीं है। व्यापारियों में चयनित स्थान व समय को लेकर भी आक्रोश व्याप्त है।

शनिवार को मुख्यालय पौड़ी के व्यापारियों ने प्रभारी जिलाधिकारी पौड़ी दीप्ति ¨सह ने मुलाकात की। इस मौके पर व्यापारी विपिन नेगी, नाहिद व दिनेश ¨सह ने बताया कि प्रशासन ने जिला मुख्यालय पौड़ी में आतिशबाजी की दुकान सजाने के लिए न्यू कलक्ट्रेट, रामलीला मैदान व सर्किट हाउस चयनित किया है। लेकिन हमेशा से व्यापारी अपनी ही दुकानों में आतिशबाजी का सामान लगाते आए हैं। जबकि इस बार दुकान सजाने को प्रशासन ने मात्र तीन दिन का ही समय दिया है। जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि चयनित स्थानों पर दुकान लगाए जाने में व्यापारियों को आर्थिक रुप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रभारी जिलाधिकारी दीप्ति ¨सह ने कहा कि जिला मुख्यालय में व्यापारियों को उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मामले में एसडीएम व सीओ सदर की जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर मोहन ¨सह नेगी, प्रेम रावत, राजू, कमल, शानू, मनोज, साहिल, जावेद, जाकिर, आसिफ व रिजवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी