चोरी की घटनाओं पर पूर्व सैनिकों में आक्रोश

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पूर्व सैनिकों ने आक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 06:59 PM (IST)
चोरी की घटनाओं पर  पूर्व सैनिकों में आक्रोश
चोरी की घटनाओं पर पूर्व सैनिकों में आक्रोश

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पूर्व सैनिकों ने आक्रोश जताया है। कहा कि बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने में कोटद्वार पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। पूर्व सैनिकों ने जल्द चोरियों का खुलासा नहीं होने पर जनता के मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि पुलिस की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविवार को अपर कालाबड़ में पूर्व सैनिकों बैठक आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पिछले दस दिन के भीतर हुई एक दर्जन से अधिक चोरियां चिता का विषय है। कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। स्थिति यह है कि चोरी की घटनाओं से स्थानीय जनता में खौफ बना हुआ है। बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कई बार एसएसपी से शिकायत करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कहा कि यदि दो दिन के भीतर सभी चोरियों का खुलासा नहीं किया गया तो पूर्व सैनिक एक जुट होकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान ¨सह रावत, मेहरबान ¨सह चौहान, अनूप बिष्ट, विक्रम ¨सह रावत, पदम ¨सह नेगी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी