बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर करेंगे चक्काजाम

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बिजली आपूर्ति सुचारु न होने गिरगांव, क्यूराली, पिपलकोटी, बछेली, खंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 04:29 PM (IST)
बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं  होने पर करेंगे चक्काजाम
बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर करेंगे चक्काजाम

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: बिजली आपूर्ति सुचारु न होने गिरगांव, क्यूराली, पिपलकोटी, बछेली, खंडाह श्रीकोट, चड़ीगांव के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने चक्काजाम की चेतावनी दी है।

खंडाह श्रीकोट के प्रधान गिरधारी ¨सह, प्रधान बछेली बीना देवी, चड़ीगांव प्रधान सुलोचना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र ¨सह रावत, कमल रावत के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला। वार्ता में ग्रामीणों का कहना था कि गिरगांव, पिपलकोटी, क्यूराली, बछेली, खंडाह श्रीकोट, चड़ीगांव सहित समीपवर्ती क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दोपहर दो बजे बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। अंधेरे के कारण ग्रामीणों को बाघ का भी खतरा बना रहता है। स्कूली छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार ऊर्जा निगम को सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि विभागीय लाइनमैन और जेई भी कभी क्षेत्र में नहीं देखे जाते। इससे यह समस्या उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि यदि सात दिन के अंदर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारु नहीं हुई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। 26 मई को पौड़ी बस अड्डे के समीप ऊर्जा निगम के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर उपजिलाधिकारी श्रीनगर को ग्रामीणों की ओर से ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। बीना देवी, सुलोचना देवी, गिरधारी ¨सह ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र ¨सह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत और महेशलाल, बीएस रावत, भूपेंद्र ¨सह, दिनेश सहित अन्य ग्रामीण उपजिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन देने और वार्ता करने वालों में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी