एक माह से पेयजल किल्लत जूझ रहे लोग

पौड़ी शहर के कृषि भवन मोहल्ले में करीब एक माह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। स्थानीय निवाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 05:06 PM (IST)
एक माह से पेयजल  किल्लत जूझ रहे लोग
एक माह से पेयजल किल्लत जूझ रहे लोग

पौड़ी: शहर के कृषि भवन मोहल्ले में करीब एक माह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिन में मात्र 15 से 20 मिनट ही पेयजल आपूर्ति हो रही है। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

श्रीनगर मोटर मार्ग पर कृषि भवन मोहल्ला निवासी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पिछले एक माह से उनके मोहल्ले में पेयजल किल्लत बनी हुई है। दिनभर में मात्र 15 से 20 मिनट पेयजल आपूर्ति की जा रही। जो पेयजल आपूर्ति हो रही वह गंदे पानी की हो रही है। यद्धुवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। मोहल्ला निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं मिली है। संबंधित अवर अभियंता से जानकारी ली जाएगी। (संस)

chat bot
आपका साथी