सीएम के पैतृक गांव पहुंचे डीएम, पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पौड़ी के कोटद्वार में जिलाधिकारी सुशील कुमार और आलाधिकारी सीएम के पैतृक गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 07:30 PM (IST)
सीएम के पैतृक गांव पहुंचे डीएम, पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सीएम के पैतृक गांव पहुंचे डीएम, पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कोटद्वार, [जेएनएन]: पौड़ी जिले के कोटद्वार में जिलाधिकारी सुशील कुमार और आलाधिकारियों ने हरेला के तहत विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे रोपे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पैतृक गांव खैरासैण में हरेला पर्व के मद्देनजर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के जिलाधिकारी समेत सभी आलाधिकारियों ने   विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्यावरण का संरक्षण करने की अपील की। उन्हंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्रकृति के संरक्षण के लिए अनमोल योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में सीएम के बड़े भाई बृजमोहन रावत, राजेंद्र रावत,प्रधान गणेश रावत समेत कर्इ ग्रामीण भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: सीएम की अपील का हरीश रावत पर असर, अपने गांव में मनाया हरेला

 यह भी पढ़ें: सहकारिता चुनावः उत्तराखंड में भाजपा की कांग्रेस पर टेढ़ी नजर

यह भी पढ़ें: इंदिरा हृदयेश बोलीं, निर्दलियों ने नहीं दिया विचारधारा का साथ

chat bot
आपका साथी