आरोपी छात्रों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: श्रीनगर गढ़वाल में चौरास मोटर पुल के एप्रोच मार्ग निर्माण को लेकर लोक निर्मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Dec 2017 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Dec 2017 06:08 PM (IST)
आरोपी छात्रों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
आरोपी छात्रों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

संवाद सहयोगी, कोटद्वार: श्रीनगर गढ़वाल में चौरास मोटर पुल के एप्रोच मार्ग निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ हुई मारपीट पर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने रोष व्यक्त किया है। इंजीनियरों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

बुधवार को पीएमजीएसवाई परिसर में आयोजित बैठक में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के शाखा अध्यक्ष केके राज ने कहा कि निर्माणाधीन चौरास सेतु पर निर्माण कार्य करवा रहे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कुछ छात्र नेताओं ने मारपीट कर दी थी। छात्रों की ओर से अधिकारियों के साथ की गई इस हरकत से इंजीनियर्स महासंघ में रोष व्याप्त है। कहा कि यदि आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सदस्य एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर महासंघ के सचिव उमाशंकर कुकरेती, प्रदीप ममगाईं, जगदीश ¨सह खाती, हुकुम ¨सह रावत, सत्यवीर ¨सह त्यागी, प्रवीण ¨सह, राहुल गुप्ता, मुकेश कुमार, विश्वास सैनी, गौरी शंकर, सत्यप्रकाश, विशाखा चौहान, नारायण ¨सह, सहदेव ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी