डेंगू के लक्षण, प्रारंभिक जांच में पुष्टि

कोटद्वार: राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में डेंगू का एक मामला प्रकाश में आया है। डेंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:27 PM (IST)
डेंगू के लक्षण, प्रारंभिक जांच में पुष्टि
डेंगू के लक्षण, प्रारंभिक जांच में पुष्टि

कोटद्वार: राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में डेंगू का एक मामला प्रकाश में आया है। डेंगू की प्रारंभिक जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।

गुरूवार को लालपानी निवासी केशवानंद (57) को बुखार होने पर उनके परिजनों ने राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। ओपीडी में चिकित्सकों को डेंगू का संदेह होने पर उन्होंने परिजनों से जांच करवाने को कहा। अस्पताल की लैब में जांच होने पर डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। परिजनों ने बताया कि केशवानंद ऋषिकेश में रह रहे थे, पिछले कुछ दिन से बुखार की शिकायत होने पर वह कोटद्वार पहुंचे। सीएमएस आइएस सावंत ने बताया कि कार्ड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि होने के बाद एलाइजा परीक्षण के लिए सैंपल ले लिया है। शुक्रवार को सैंपल जांच के पौड़ी भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी