बेस अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर सम्मानित

डॉक्टर्स दिवस पर अखिल भारतीय विद्यालय परिषद ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे बेस अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:10 AM (IST)
बेस अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर सम्मानित
बेस अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर सम्मानित

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: डॉक्टर्स दिवस पर अखिल भारतीय विद्यालय परिषद ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे बेस अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे डॉक्टरों के साथ ही पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी वास्तव में कोरोना योद्धा भी हैं। जिनकी बदौलत हम सब सुरक्षित हैं। डॉक्टर्स डे पर बेस अस्पताल के डॉक्टरों को सम्मानित करने के साथ ही विद्यार्थी परिषद ने उन्हें कोविड-19 महामारी के खिलाफ फ्रंट लाइन पर जंग लड़ रहे योद्धा भी बताया। इस अवसर पर डॉ. चेतन, डॉ. सतीश, डॉ. रोहित ग्रोवर, डॉ. शाश्वत सहित अन्य डाक्टरों को विद्यार्थी परिषद की ओर से संगठन के प्रदेश सहमंत्री ऋतांशु कंडारी, जिला संयोजक गौरव नेगी, विवि परिसर अध्यक्ष अमन पंत, शुभम बिजल्वाण और संदीप राणा ने कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने भी विद्यार्थी परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद से जुड़े कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान भी करते हैं। सूरज भंडारी, आदित्य, सागर पुरी, अमन पंत के साथ ही परिषद के अन्य कार्यकर्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी